

अनूपपुर।
थाना करनपठार में पदस्थ अमृत सिंह मरावी आरक्षक क्रमांक 300 का ट्रेन दुर्घटना से दुःखद निधन हो गया है। अमृत सिंह मरावी डिंडोरी जिले के बजाग जनपद में आनेवाले ग्राम घोटई के रहने वाले थे। थाना करनपठार से सागर फोरेंसिक जांच के लिए बिसरा ले कर जाते समय कटनी के मुड़वारा स्टेशन में दुर्घटना के शिकार हो गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। अमृत सिंह मरावी कल थाना करनपठार से जबलपुर सड़क मार्ग से बस से रवाना हुए जबलपुर पहुंच कर रेल मार्ग से कटनी पहुंचे, कटनी के मुड़वारा स्टेशन से सागर जाने के लिए ट्रेन पकड़ते वक्त सुबह लगभग 4 बजे पैर फिसलने से ट्रेन की चपटे में आ गए जिससे उनके दोनो पैर पूर्णतः छतिग्रस्त हो गए जिससे घटना स्थल पर ही श्री मरावी की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते थाना करनपठार का स्टाप मौके पर पहुंच कर घटना सम्बन्धी जानकारी एकत्रित कर रहा है साथ ही शव का पीएम पंचनामा करा श्री मरावी के ग्रह ग्राम के लिए रवाना हो चुका है। अमृत सिंह मरावी के जाने से पुलिस विभाग को एक बड़ी क्षति हुई है, उनके आकास्मिक निधन पर पुष्पराजगढ़ तहसीलदार पंकज नयन तिवारी ने शोक संवेदना प्रगट कीं हैं, अमृत सिंह एक अनुभवी पुलिस वालों में जाने जाते थे वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करते रहे हैं। इस ह्रदय विदारक घटना से जहां एक ओर पुलिस परिवार में शोक की लहर है वही जिले के सभी पुलिस अधिकारियों सहित पत्रकारों ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
