

जिले के पुष्पराजगढ़ अमरकंटक ,पोंडकी क्षेत्र में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश
अनूपपुर।
शनिवार के दिन अनूपपुर नगर सहित आस पास के सभी क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे। शाम करीब 3ः30 के आसपास फोनी तूफान ने अमरकंटक में दस्तक दी और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया जो खबर लिखे जाने तक धीरे- धीरे पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया। अमरकंटक मे भारी बारिश के साथ पहुंचा फोनी तूफान से जंहा उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है वहीं जिन किशानो की गेंहू की फसल जिसकी थ्रेसिंग होनी शेष रही उनके माथे में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहीं हैं। पुष्पराजगढ़ में लगाई जाने वाली टमाटर की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ने के आसार हैं वंही निर्माणाधीन सड़कों की वजह से कई जगह जाम की स्थिति निर्मित हुई है। जिला प्रशाशन ने आम नागरिकों के साथ ही अमरकंटक आये शैलानियों को सावधानी बरतने का आग्रह किया है, शुक्रवार की रात से ही आंधी तूफान का दौर चल जारी है।
