

इस कुरीति को दूर करने में शासन का सहयोग करें
अनुपपुर।
कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ने 07 मई को अक्षय तृतीया के दिन बाल विवाहों की आशंकाओं पर संज्ञान लेते हुए नागरिकों को समझाइश देते हुए कहा है कि बाल विवाह को रोकना एवं इसे हतोत्साहित करना हर समझदार और कानूनप्रिय व्यक्ति की जिम्मेदारी है, इसलिये यह अवश्य सोचें कि कहीं आप 18 वर्ष से कम उम्र की लाडली बिटिया का विवाह करके उसकी जिंदगी अनजाने जोखिम में डालने तो नहीं जा रहे हैं कही आप अपने 21 वर्ष से कम उम्र के बालक का भविष्य तो खतरे नही डाल रहे। उन्होंने अक्षय तृतीया एवं विशेष तिथियों मे जिले के सामूहिक विवाह कराने वाले आयोजकों, सभी धर्मगुरू, समाज के मुखिया, हलवाई, केटरर, बैंडवाला, घोड़ीवाला, ट्रांसपोर्ट, प्रिंटिंग प्रेस के प्रबंधक, ब्यूटी पार्लर, संचालक मंगल भवन और अन्य संबंधितों से कहा है कि वे किसी विवाह या समारोह में शामिल होने से पहले यह अवश्य देख लें कि कहीं वो बाल विवाह तो नहीं है। यदि बाल विवाह हो तो इसे रोकने में शासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि ऐसे व्यक्ति जो बाल विवाह में सहयोग करते हैं सेवा प्रदाता हैं उन्हें बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत 2 वर्ष के कारावास अथवा 1 लाख तक का जुर्माना अथवा दोनो से दंडित किया जा सकता है।
