

मौत के मुंह से बाहर निकल आया जगन्नाथ का परिवार
लापरवाही की जांच के मुख्य अभियंता ने दिए निर्देश
इन्ट्रोः- शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात संगमा साईडिंग से कोयला लेकर आ रही अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की मालगाड़ी के इंजन की चपेट में संजयनगर के फाटक के पास कार चपेट में आ गई। 150 मीटर तक इंजन ने कार को घसीटा लेकिन कार में बैठा परिवार सुरक्षित निकला। घटना में लापरवाही किसकी है इसकी जांच के निर्देश ताप विद्युत गृह के मुखिया ने दे दिए हैं।

चचाई।
कहते हैं कहावते झूठ नहीं बोलती। उसकी एक सच्ची बानगी चचाई थाना क्षेत्र के संजयनगर रेलवे फाटक से गुजर रही कार कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आ गई। कार में संजय नगर निवासी जगन्नाथ सिंह व उनका परिवार था लेकिन सभी सुरक्षित बच गए। जबकि इंजन ने लगभग 150 मीटर तक कार को रेल की पटरियों के बीच घसीटा। तो यह सत्य है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। यह हादसा कैसे घटित हो गया न तो मालगाड़ी चला रहे पायलट राजललन सिंह को है और न ही कार चला रहे जगन्नाथ सिंह को है।
यह सामने आई वजह
संजय नगर रेलवे फाटक पर मालगाड़ी के इंजन से जगन्नाथ सिंह की कार टकराने की वजह जो प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने आई वह यह थी कि फाटक पूरी तरह से खुला है। दोनो ओर किसी भी प्रकार का मालगाड़ी के आने पर संकेत सूचक नहीं लगा है न ही फाटक है। जिसकी वजह से मालगाड़ी की हल्की सी रोशनी कार चालक को नहीं दिखाई पड़ी और न ही धीमे स्वर पर बजने वाला हार्न सुनाई दिया।
सुरक्षित बचा परिवार
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई संगमा साईडिंग से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के इंजन से टकराने के बाद कार तकरीबन 150 मीटर तक रेलगाड़ियों के पटरियों के बीच घसीटती रही लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। हां कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में जगन्नाथ सिंह व उनकी पत्नी श्यामता सिंह एवं माधवी सिंह पति हरिकांत सिंह के साथ माधवी सिंह की बच्ची सवार थी। इन्हें मामूली चोटें पहुंची जिन्हें तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया व उपचार के बाद सुरक्षित घर पहुंचाया गया।
प्रभारी ने दिखाई तत्परता
पूरे घटना की सूचना सबसे पहले देवहरा चौकी प्रभारी रामनारायण तिवारी को मिली। जिन्होंने मौके पर रवाना होने के साथ ही अपने चचाई थाना प्रभारी अरविन्द साहू को इसकी जानकारी दी। दोनो ही प्रभारी घटना स्थल पर दल-बल सहित पहुंचे और एक बड़े हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों में भड़के आक्रोश को बड़ी ही सहजता से शांत कराया। वहीं सबसे पहले कार में फंसे परिवार को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। उपस्थित जनों ने उनकी इस तत्परता की सराहना खुले मन से की।
मौके पर पहुंचे प्लांट के अधिकारी
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी की चपेट में कार के आ जाने की सूचना मिलने पर ताप विद्युत गृह के जिम्मेदार अधिकारी ओ.पी. शर्मा, पंचरत्न जैन व सुरक्षा उप निरीक्षक के अलावा कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने इस हादसे की जांच के साथ ही उक्त फाटक पर दिशा सूचक एवं सुरक्षा के अन्य उपकरण जल्द से जल्द लगाने की बात कही।
इनका कहना है
घटना किन कारणों से घटित हुई इसकी जांच की जाएगी। ऊपर वाले की कृपा से कार में बैठा परिवार सुरक्षित रहा। यह बड़ी राहत की बात है। जल्द ही वहां पर सुरक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी।
आर.के. गुप्ता
मुख्य अभियंता
अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवहरा चौकी प्रभारी व मैं स्वयं थाना स्टाॅफ के साथ मौके पर पहुंचे। कार में फंसे परिवार को सुरक्षित निकालते हुए उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। हल्की चोटें कार में सवार लोगों को पहुंची है। आगे की जांच की जा रही है।
अरविंद साहू
थाना प्रभारी चचाई
