

शरद कोल पर आरोप रविवार को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे…
शहडोल।
सतना लोकसभा क्षेत्र में गुपचुप तरीके से प्रचार कर रहे शहडोल संसदीय क्षेत्र के ब्यौहारी से भाजपा विधायक शरद कोल को पुलिस ने हिरासत में लेकर संसदीय क्षेत्र की सीमा से बाहर कर दिया।

शरद कोल पर आरोप है कि वे रविवार को रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी मतदाताओं को प्रभावित कर रहे थे जबकि सतना संसदीय सीट में छह मई को मतदान होना है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सतना की रामनगर पुलिस ने विधायक शरद कोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर, विधायक शरद कोल ने कहा कि वे अपनी रिश्तेदारी में आए हुए थे और मेरे खिलाफ कांग्रेस नेताओं के दबाव पर जबरन कार्रवाई की गई है।
