

समय सीमा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणो में एक हफ्ते के अंदर स्पष्ट होनी चाहिए सकारात्मक प्रगति
अनूपपुर।
शासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं के आगामी शैक्षणिक सत्र से गणवेश स्थानीय स्वसहायता समूह से तैयार करवाए जाने की तैयारियों की कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विस्तृत समीक्षा की। उन्होने डीपीएम आजीविका शशांक सिंह को निर्देश दिए कि समस्त विद्यार्थियों को समय से गणवेश उपलब्ध हों इस हेतु समस्त औपचारिकताएँ समय से पूर्ण करें। शशांक सिंह ने बताया कि अब तक स्वसहायता समूहों के 180 सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 46 हजार विद्यार्थियों के शैक्षणिक गणवेश स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किए जाएँगे।

रबी उपार्जन की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल से प्राप्त कर कलेक्टर ने उपार्जित खाद्यान्न का भुगतान एवं परिवहन समय से पूरा करने के निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि अब तक 179 कृषकों से 3632 क्विंटल खाद्यान्न का उपार्जन किया जा चुका है तथा 11 लाख 92 हजार की राशि का सम्बंधित कृषकों को भुगतान किया जा चुका है। अब तक उपार्जित खाद्यान्न का भुगतान अगले 1 सप्ताह के अंदर हो जाएगा। कलेक्टर ने जिला जेल में पेय जल की स्थायी व्यवस्था हेतु पाइपलाइन डालने, संप्रेषण गृह की दीवार बनाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। जिला मुख्यालय स्थित शम्भुनाथ लाईब्रैरी की सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु कलेक्टर ने नगरपालिका प्रशासक ऋषि सिंघई को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। ऋषि सिंघई ने अब तक की गयी कार्यवाहियों एवं भविष्य की कार्ययोजना से कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को अवगत कराया। जिले के अंदर संचालित पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) में शिशुओं के स्वास्थ्य सुधार हेतु अब तक की गयी कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कलेक्टर ने प्रगति में असंतोष जताते हुए कार्यप्रणाली में परिवर्तन के निर्देश देते हुए कहा कुपोषण के अभिशाप को दूर करने के लिए आवश्यक है कि सम्बंधित विभाग प्रमुख व्यक्तिगत रूप से एवं नियमित तौर पर एनआरसी केंद्रों का भ्रमण करें। पोषण पुनर्वास केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के मानकों का भी अध्ययन करना आवश्यक है। उन्होंने डीपीओ मंजूलता सिंह को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी कुपोषित बच्चा छूटना नही चाहिए। महिला एवं बाल विकास का मैदानी अमला कुपोषण के प्रकरणो पर कड़ी नजर रखे। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषण के सम्बंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करें स्थितियों में सुधार न होने पर अविलंब उन्हें नजदीकी एनआरसी में पंजीकृत कराएँ। कलेक्टर ने सम्बंधित एसडीएम को अपने क्षेत्राधिकार स्थित एनआरसी केंद्रों में जाकर वहाँ की जा रही कार्यवाहियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुधार के मानकों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री अनिल कुमार मिश्रा को अनूपपुर वेंकटनगर सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय अमन मिश्रा को प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर, समस्त पात्र दिव्यांगो का चिह्नांकन करने के निर्देश दिए। अमन मिश्रा ने बताया सभी प्रथम दृष्ट्या पात्रों की सूची सम्बंधित सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका को प्रेषित कर दी गयी है एक सप्ताह के भीतर यह कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी।
जिले में पर्यटन के विकास के सम्बंध में कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा अमरकंटक क्षेत्र के संवर्धन के साथ जिले के अन्य स्थलों का चयन करें यहाँ के क्षेत्रीय मेलों को प्रोत्साहित कर उन्हें बड़ा रूप दें ताकि जिले का समग्र विकास हो सके। उन्होने कहा जिला पर्यटन संवर्धन समिति में ऐसे क्षेत्रीय लोगों को शामिल करे जिनके पास क्षेत्र की ऐतिहासिक जानकारी हो तथा पर्यटन विकास की समझ हो उनसे प्राप्त सुझावों से पर्यटन विकास की सुगठित कार्ययोजना बनाने में सहूलियत होगी।
समय सीमा में चिन्हित विषय, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण एवं लोकसेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत सेवाओं के प्रदाय की विस्तृत समीक्षा उपरांत कलेक्टर ने ऐसे समस्त विभाग जिनके यहाँ प्रकरण लगातार लम्बित हैं बिना कार्यवाही अग्रेषित हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा अगर अगले सप्ताह स्थितियों में विश्वसनीय सुधार परिलक्षित नही हुआ तो कठोर दंडात्मक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होने वन विभाग से सम्बंधित मजदूरी भुगतान, राजस्व विभाग से सम्बंधित विषयों सीमांकन, नक्शा तरमीम, बँटवारा, जल संसाधन विभाग से ताराडाड़ जलाशय भू अर्जन मुआवजा वितरण, ग्रामीण विकास विभाग के मजदूरी भुगतान न मिलने के प्रकरण, अमरकंटक में हर्बल गार्डन का निर्माण, अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका नियुक्ति के सम्बंध में चिन्हित प्रकरणो पर चर्चा कर उनकी वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीएल कोचले समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
