
ग्राम पंचायत बम्हनी में विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन ( अनिल दुबे की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत बम्हनी में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर भूपेन्द्र नकवाल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर के दौरान भूपेन्द्र नकवाल ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को कानून की जानकारी होना आवश्यक है, कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रह सकें इसलिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने दहेज प्रथा, बाल श्रम, निःशुल्क शिक्षा संबंधी जानकारी दी। उन्होंने आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग को दिए गए लाभों एवं मौलिक अधिकारों एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी ने ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए निःशुल्क विधिक सहायता योजना, संविधान द्वारा दिए गए अधिकार एवं कर्तव्य के संबंध में समझाया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सरपंच तारावती कोल, उपसरपंच संजय कुमार शुक्ला, पंचगण- छोटेलाल बैगा, राजवंती अगरिया, पप्पी कोल, अधि. हनुमान शरण तिवारी, जिला प्राधिकरण से केनेडी भीमटे, ऋषि पाण्डेय, महेश साकेत, पीएलव्ही सुश्री नम्रता मिश्रा एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
