
छत्तीसगढ़ में हो सकते हैं 48 घंटे में लू अलर्ट के हालात

रायपुर।
सूरज ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। 12 मई तक फिलहाल सूरज की तीक्ष्ण किरणों को बर्दाश्त करना होगा, इस पर किसी भी तरह से अंकुश लगाने के लिए न तो द्रोणिका, चक्रवात और न ही पश्चिमी विक्षोभ हैं यानी तापमान मई में तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकता है। रायपुर बीते चार दिनों में चार डिग्री चढ़कर 43.6 डिग्री पर जा पहुंचा तो वहीं बिलासपुर 44.4 डिग्री। दुर्ग, राजनांदगांव ने भी रफ्तार पकड़ी हुई है। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग आने वाले 48 घंटे के भीतर लू अलर्ट जारी करने की तैयारी में है।
बता दें कि अभी सीधे राजस्थान के ऊपर बन रही हीट वे मध्यभारत की तरफ बढ़ती आ रही है। गर्म हवाओं के थपेड़े रूह को कंपा देने वाले हैं। अप्रैल के आखिरी पांच दिनों में तापमान 44.4 डिग्री पर रहा। उसके बाद फणि ने इसे 39 डिग्री पर पहुंचा दिया, मगर यह तूफान के गुजरने के बाद का असर है कि तापमान ने फिर से सभी रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है।

मौसम विभाग के मुताबिक 12-13 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो मौसम को एक बार फिर बदलेगा। बादल आएंगे, बारिश होगी। हालांकि 13 के बाद मई के पूरे 17 दिन बचे होंगे। इनमें नौ-तपा भी है। रात आठ बजे तक चली गर्म हवाएं रायपुर में सुबह सूरज निकलने के साथ ही गर्मी महसूस की जाने लगी थी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता चला गया, तापमान आसमान को छूने लगा। दोपहर 12 से चार बजे के बीच तो सीधे गर्म लपटें लग रही थीं। दूसरी तरफ ये हवाएं रात तक गर्म ही रहीं।
45 डिग्री या फिर सामान्य से चार डिग्री अधिक
मौसम विभाग लू तभी जारी करता है जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब हो या फिर सामान्य से चारपांच डिग्री अधिक। यह दोनों स्थितियां आने वाले दिनों में बनने जा रही है
