
दिग्विजय ने शिवराज को लिखा पत्र!

भोपाल।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। दिग्विजय ने शिवराज को पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता के इलाज के लिए पत्र लिखा है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूर्व मंत्री के इलाज का खर्च उठाया जाए और इस संबंध में जल्द से जल्द निर्देश जारी किए जाए।

दरअसल, लक्ष्मी नारायण गुप्ता हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित है। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है इसी को लेकर दिग्विजय ने शिवराज को उनके उपचार खर्च में मदद करने के लिए पत्र लिखा है।उन्होंने कहा है कि मंत्री गुप्ता प्रदेश के राजनेता है और राजनीति की धरोहर । सरकार द्वारा उनकी बीमारी का खर्चा उठाया जाना चाहिए, ताकी उनके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
बता दे कि लक्ष्मीनारायण गुप्ता शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से पांच बार विधायक और तीन बार प्रदेश के मंत्री रह चुके है। गुप्ता ने बीते 6 जून को 100 साल पूरे कर 101वें साल में प्रवेश किया हैं। उनका जन्म अशोकनगर जिले के ईसागढ़ हुआ है। वे पहले हिंदू महासभा, फिर जनता पार्टी और बाद में भाजपा से वे जुड़े रहे। सामाजिक और राजनीतिक आंदोलनों में वे 6 बार जेल भी गए है। गुप्ता 1952 में पिछोर सीट से हिन्दू महासभा से विधायक चुने गए थे । इसके बाद 1957, 1962, 1967 और 1990 में भी वे विधायक चुने गए।वे प्रदेश की पहली विधानसभा के सदस्य भी रहे चुके है।
