
मदर डे स्पेशल : WhatsApp और Facebook पर ऐसे करें विश,

नई दिल्ली,
आज 12 मई है और पूरी दुनिया आज के इस खास दिन को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मना रही है। वैसे तो मां हर दिन आपके लिए खास होती है, लेकिन आज का दिन मां को ही समर्पित होता है। इस दिन लोग अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए मैसेज भेजते हैं और गिफ्ट्स देते हैं। आप भी आज के दिन अपनी मां के लिए WhatsApp पर अपलोड कर सकते हैं और फेसबुक पर भी स्टोरी या स्टेट्स अपलोड कर सकते हैं। ऐसे में आप भी इस दिन अपनी अपनी मां को WhatsApp या Facebook के जरिए प्यारा सा मैसेज (Happy Mother’s Day 2019 Wishes) भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। Mother’s Day पर अपनी मां को भेजें ये Wishes, Quotes…


1.ऐ रात मुझे मां की तरह गोद में ले ले
दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है
Happy Mothers Day 2019
2. बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर
माँ सब से कि रही है कि बेटा मज़े में है
Happy Mothers Day 2019
3. मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है.
ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया.
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नहीं होती.
Happy Mothers Day 2019
4. कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “मां” नहीं मिलती
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती
Happy Mothers Day 2019
