

गढढों को समतलीकरण कराने के कलेक्टर ने निर्देश दिए
अनूपपुर।
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ग्राम बकही के आस पास क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन से निर्मित गड्ढों, खनिज कोयला का अवैध उत्खनन रोकने एवं जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग अनूपपुर को निर्देष दिए है कि निर्मित गढढो का समतलीकरण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही हेतु कोयले के अवैध उत्खनन के गढढों को समतलीकरण करने के पूर्व आम लोगों की जानकारी हेतु क्षेत्रों में 12 मई को मुनादी कराये जाने, उन्होंने यह ध्यान देने के लिए कहा है कि कोयले के अवैध उत्खनन से निर्मित गढढो में कोई भी व्यक्ति छुपे तो नहीं है इस बात की पुष्टि करने के बाद ही निर्मित गढढो के समतलीकरण व नष्ट करने की कार्यवाही की जाये, कार्यवाही के दौरान किसी प्रकार से जान माल का खतरा ना हो इस हेतु पूर्ण उपाय किया जावे उपरोक्त कार्यवाही एसडीएम अनूपपुर अपनी निगरानी में 15 मई तक कराना सुनिश्चित करें।
