
शादी से पहले दूल्हे का अपहरण

महू-मानपुर(इंदौर)।
शादी करने गए आदिवासी समाज के एक 21 वर्षीय दूल्हे का सोमवार को कार्यक्रम स्थल से अपहरण कर लिया गया। अपहरण करने वाले परिवार के परिचित ही थे और दूल्हे के किसी भाई द्वारा पूर्व में किए गए प्रेम प्रसंग से नाराज थे। हालांकि रात को अपहृत दूल्हा पुलिस तक पहुंच गया, लेकिन अपहरणकर्ता भाग निकले। इसके बाद रात को दूल्हा वापस दुल्हन के घर के लिए थाने से रवाना हुआ।
मानपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के अनुसार दूल्हा बाबूलाल पिता अंतर सिंह भाभर निवासी ग्राम गल्ला माउडी, नालछा जिला धार सोमवार को बारात लेकर नंदलाई घाटी में आया था। यहां वह समारोह स्थल में अपने सगे संबंधियों के साथ टेंट में बैठा हुआ था। इसी दौरान भूरिया, दिलीप, मोरसिंह और परमिया सभी निवासी खेडा, थाना बडगोंदा, तहसील महू आए और उससे विवाद करने लगे। उन्होंने दूल्हे से कहा कि उसका भाई कमल किसी लड़की को भगा ले गया है। इसके बाद उन्होंने दूल्हे बाबूलाल के साथ गाली-गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी।

आरोपित बाबूलाल को अपनी मोटरसाइकिल पर जबर्दस्ती बैठाकर ले गए। उसे तीन-चार घंटों तक जानापाव के जंगलों में ले जाकर बंधक बनाकर घुमाते रहे। इसके बाद आरोपितों ने दूल्हेे बाबूलाल से कहा कि तू अपने भाई और उस लड़की के साथ आना। इतना कहकर उसे यशवंत नगर की पुलिया पर छोड़ गए। यहां उसे उसकी मौसी का लड़का मुकेश मिल गया जिसे उसने पूरी घटना बताई और फिर वे दोनों थाने में एफआईआर दर्ज कराने रात को पहुंचे। आरोपित फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। यहां से वह अपनी शादी करने के लिए नंदलाई घाटी के लिए रवाना हुआ।
