
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

इंदौर।
जूनी इंदौर पुलिस थाने के सामने सोमवार शाम करीब 6 बजे एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। समय पर ट्रेन रुकने से उसकी जान तो बच गई, लेकिन पैर का पंजा कट गया। घटना के बाद से युवक बेहोश है। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे पूछताछ नहीं होने से पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस के मुताबिक युवक की जेब से एक आई कार्ड मिला है। इसमें युवक का नाम सौरभ पिता उज्जवल जैन निवासी पेटलावद लिखा हुआ है। वह यहां रहकर एसएससी की तैयारी कर रहा है। उसके पर्स से एक एटीएम कार्ड भी मिला है। घटना की जानकारी लगने के बाद उसके कुछ दोस्त अस्पताल आ गए हैं। युवक के बेसुध होने से पूछताछ नहीं हो पाई है। मंगलवार को एटीएम के जरिए युवक के बारे में जानकारी निकाली जाएगी। उधर, द्वारकापुरी में रविवार देर रात ऋषि पैलेस कॉलोनी निवासी जितेंद्र पिता जगतराम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जितेंद्र ने आत्महत्या के इरादे से एसिड पी लिया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के बाद पता चलेगा कि युवक ने यह कदम किस कारण से उठाया था।
