
अमरकरकंटक को प्लास्टिक मुक्त करने की ओर एक पहल ( अमरकंटक संवाददाता )

अमरकंटक स्थित नर्मदा प्रहरी व्यापारी संघ (NGO) की ओर से अमरकंटक को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए, अमरकंटक के लोगों से नर्मदा प्रहरी की टीम आग्रह करती है, आप या आपके आसपास, किसी के भी घर में यदि विवाह – पार्टी, भागवत् आदि जैसा कोई भी बडा कार्यक्रम यदि हो तो, हम नर्मदा प्रहरियों से सम्पर्क करके पानी के जार, स्टील के गिलास, चम्मच आदि ले सकतें हैं आप का छोटा सा सहयोग अमरकंटक को प्लास्टिक मुक्त और माँ नर्मदा नदी के प्लास्टिक मुक्त एवम् स्वस्थ्य बना देगा । संजय श्रीवास नर्मदा प्रहरी एवम् टीम अमरकंटक ,स्वच्छ नर्मदा – समृद्ध अमरकंटक ।
