
मतगणना तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा ( अनिल दुबे की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना प्रक्रिया से जुडे नोडल अधिकारियों को सौपें गये दायित्व की समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर चन्द्रमोहन ठाकुर ने की इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.एल. कोचले व नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने मतगणना केन्द्र में की जाने वाली सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सौपे गये दायित्व का बेहतर कार्य दायित्व निर्वाहन के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना कर्मियों, अभ्यर्थियों को मतगणना एजेंटो तथा मीडिया प्रतिनिधियों के प्रवेश द्वार, स्वल्पहार, भोजन व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, टेबूलेषन व्यवस्था, सीसीटीवी, एलईडी, स्क्रीन, कक्षों में वातानुकूलित लगाये जाने रिजर्व दल, मेडिकल दल, राउण्ड वाईज परिणामों की घोषणा के लिए लाउड स्पीकर लगाने, व्यवस्था से जुडे कर्मियों की सुविधाओं को समीक्षा की बैठक में 18 मई को प्रातः 8 बजे से माॅकड्रिल कराने के निर्देश दिये।
