
राजस्व अमले पर हमला करने वाला गया सलाखों के पीछे ( आशुतोष सिंह की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तुलरा मे राजस्व निरीक्षक रामकिशोर पदमाकर पटवारी कामनी परते और कोटवार रामूलाल पर 11 मई को खसरा नं 221 रकवा 0.441 हेक्टेयर का सीमांकन कार्य करते समय हमला करने वाले आरोपी ज्ञानचंद को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है। आरोपी नाप जोख से खफा होते हुये राजस्व अमले पर जहां मारपीट जैसे कृत्य को अंजाम दिया वहीं सरकारी कागजात पटवारी से छीनकर फाड़ने से भी नही चूका। राजस्व अमले ने मामले की शिकायत थाना करनपठार मे दर्ज कराते हुये उच्च अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। साथ ही मजबूरन सरकारी कार्य आधा छोंड़कर लौटने को भी विवस हुआ।
यह है मामला

सीमांकन कार्य हेतु राजस्व निरीक्षक पटवारी और कोटवार ग्राम पंचायत तुलरा के पाखाटोला ग्राम मे 11 मई को खसरा नं 221 रकवा 0.441 हेक्टेयर का सीमांकन कार्य करने पहुंचे तब नाप जोख से खफा होकर ज्ञानचंद पिता बउरा सिंह ने राजस्व निरीक्षक रामकिशोर पदमाकर व रामू लाल पर हाथ छोड़ा वही महिला पटवारी कामनी परते का हाथ मरोड़ते हुये उसे भी लात मारी इस पूरे वाक्या से आहत होकर पटवारी संघ ने जहां एसडीएम पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपा वहीं राजस्व निरीक्षक संघ ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के उपर सख्त कार्यवाही करने की मांग की।
ऐसी हुई आरोपी की गिरफतारी
आदतन अपराधी ज्ञानचंद पिता बउरा सिंह निवासी ग्राम पाखाटोला के विरुद्ध पहले ही थाना करनपठार मे आपराधिक मामले दर्ज है। पूर्व मे धारा 294, 223, 506, 325 का अपराध वर्ष 2011 मे दर्ज हो चुका है वहीं वर्ष 2016 मे 151/107-116(3) सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज है। साथ ही 107-16(3) के चार अन्य अपराध भी ज्ञानचंद के उपर दर्ज किये जा चुके है। ताजा मामले मे रामकिशोर पदमाकर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 353, 294, 223, 506, 427 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। तब ज्ञानचंद घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था। और फरारी के समय भी लड़ाई झगड़ा जारी रखा। एक अन्य मामले मे ज्ञानचंद के उपर 151 के तहत पुनः मामला कायम हुआ और इधर पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलासी तेज की गई जिसमे पुलिस को सफलता मिली और आरोपी ज्ञानचंद को गिरफतार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
