
पत्नी ने शादी में किया डांस तो गुस्साया पति, लटका फंदे पर

कोरबा।
पड़ोसी के घर पत्नी शादी समारोह में डांस कर रही थी। इसी बीच महिला का पति वहां पहुंच गया। पत्नी को डांस करते देख वह आगबबूला हो गया। घर पर आकर वह फांसी के फंदे पर लटक गया। उसे किसी तरह आसपास के लोगों ने फंदे से उतारा। रामपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत आरामशीन निवासी प्रेमप्रधान सूर्यवंशी पिता लैनदास (40) के पड़ोस में शादी कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में प्रेमप्रधान की पत्नी शामिल होने चली गई, जहां महिलाएं डांस कर रही थीं। उनके साथ उसकी पत्नी भी डांस करने लगी। इसकी जानकारी होने पर प्रेमप्रधान अपने घर पहुंचा और पत्नी को भला-बुरा कहने लगा। यहां तक वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाकर लटक गया।
