
बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु उपलब्ध हो सुविधाएं -कलेक्टर ( अनिल दुबे की रिपोर्ट )

अनूपपुर,
बचपन मे शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु किए गए प्रयास आगामी पीढ़ी को स्वस्थ एवं योग्य नागरिक बनाने हेतु सर्वाधिक कारगर हैं। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने इसी मंशा से जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजुलता सिंह को समस्त आँगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श रूप मे विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये हैं। प्रारम्भिक तौर मे 20 आंगनवाड़ी केन्द्रों का इस हेतु विकास किया जाएगा एवं उत्कृष्ट क्रियान्वयन होने पर इस प्रयोग मे जिले के अन्य आंगनवाड़ी केन्द्रो को भी क्रमानुसार शामिल किया जाएगा। इस दौरान कलेक्टर ने जिले मे कुपोषण से बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने हेतु संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्रों की भी समीक्षा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के संबंध मे सीएमओ अनूपपुर कार्यालय से लंबित कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा आंगनवाड़ी गतिविधियों के नियमित रूप से एवं निर्धारित मानको के आधार पर संचालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण आवश्यक है। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को समस्त सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ की बैठक आहूत करने के निर्देश दिये इस बैठक मे निरीक्षण के मापदंडो एवं प्रतिवेदन की प्रक्रिया की कलेक्टर द्वारा वृहद समीक्षा की जाएगी। प्रथम दृष्ट्या दिव्यांग पात्र पेंशनर के सत्यापन की लंबित प्रगति पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए उक्त गतिविधि शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि जनपद पुष्पराजगढ़ मे 1412, अनूपपुर मे 639, जैतहरी मे 489 एवं कोतमा मे 136 समेत नगरीय निकायों मे कुल 2708 प्रथम दृष्ट्या पात्र पेंशनर का सत्यापन लंबित है। इसके अतिरिक्त 1767 यूडीआई कार्ड हेतु जनपद एवं नगरीय निकायों द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। कलेक्टर ने उक्त स्थिति मे 1 सप्ताह के भीतर सुधार करने के निर्देश देते हुए उदासीनता अथवा लापरवाही पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी। जिले मे उपार्जन गतिविधियों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने उपार्जित खाद्यान्न के शीघ्र परिवहन एवं कृषको के भुगतान की कार्यवाही समय से करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समस्त हितग्राहियों की खाद्यान्न संबंधी अद्यतन पात्रता पर्ची संबन्धित जनपद कार्यालयों को जल्द उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया। अनूपपुर वेंकटनगर सड़क निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को नियमित रूप से कार्य पर नजर रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार का विलंब स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जिला मुख्यालय मे आगामी सत्र से केन्द्रीय विद्यालय का संचालन सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा विभाग के संबन्धित अधिकारियों को समस्त औपचरिकताए समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी के कोरी से कलेक्टर ने डॉक्टर्स के इमरजेंसी ड्यूटि एवं पोस्टमार्टम संबंधी भुगतान अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिये।
राजस्व प्रकरण 3 महीने के अंदर होने चाहिए निराकृत

सीएम हेल्प लाइन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं एवं प्रकरणो का समय से एवं संतोषजनक निराकरण हर शासकीय सेवक का दायित्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे आरसीएमएस, सीएम हेल्पलाइन एवं लोकसेवा गारंटी अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं के प्रदाय एवं प्रकरणो के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएम हेल्प लाइन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम मे अधिसूचित सेवाओं एवं प्रकरणो का समय से एवं संतोषजनक निराकरण हर शासकीय सेवक का दायित्व है। दायित्व के निर्वहन मे लापरवाही एवं उदासीनता पर संबन्धित अधिकारी कठोर दंड के भागी होंगे। उन्होंने कहा 30 मई की स्थिति मे लंबे समय से प्रक्रियाधीन राजस्व प्रकरणो का अनिवार्य रूप से निराकरण संबन्धित राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें। राजस्व प्रकरणो का निराकरण 3 महीने की सीमा मे पूर्ण हो जाना चाहिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बीएल कोचले समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
