
स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न ( अनिल दुबे की रिपोर्ट )

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आभार व्यक्त
विकट गर्मी भी तैयारियों के सामने पड़ी फीकी, सभी के लिए मतगणना प्रक्रिया का अनुभव रहा सुखद
अनूपपुर।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर तथा रिटर्निंग अधिकारी शहडोल संसदीय क्षेत्र चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अनूपपुर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 सुचारू व्यवस्थित पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी हर जिम्मेदारी के बारीकी से परीक्षण, व्यवस्थाओं के स्वयं आंकलन एवं हर अधिकारी को सतत रूप से प्रोत्साहित एवं सजग करते रहने के रवैए का ही परिणाम है कि सम्पूर्ण प्रक्रिया सुगम रूप से सम्पन्न हुई। मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ हों या मतदाता सूची का अद्यतन, मतदान दल का प्रशिक्षण हो या मतदान दल की सुविधाएँ, मतगणना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था हो या व्यवस्थित आवागमन सभी दायित्वों का पूर्वाभ्यास कर संशयों को, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सम्भावना को जड़ से समाप्त कर दिया गया। निर्वाचन दायित्वों से जुड़े हर एक अधिकारी कर्मचारी ने मुखर होकर कहा इस निर्वाचन की व्यवस्थाएँ कुछ अलग ही थीं सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अपने दायित्व पता थे और सभी उसका विधिवत निर्वहन कर रहे थे किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने दायित्व के अतिरिक्त अन्य किसी भी विषय की चिंता करने की जरूरत नही थी। समय से उत्तम गुणवत्ता का भोजन नाश्ता एवं पेय पदार्थ उपलब्ध होना तो सोने पे सुहागे के समान था। मतगणना हॉल समेत भीषण गर्मी को देखते हुए मीडिया सेंटर में ऐयर कंडिशनर की व्यवस्था की गयी थी। यह विकट गर्मी भी जिला निर्वाचन अधिकारी की तैयारियों के सामने फीकी रही और मतगणना प्रक्रिया का अनुभव सभी आगंतुको के लिए सुखद रहा। मीडिया प्रतिनिधियों हेतु तैयार किए गए मीडिया सेंटर में मतगणना प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी तो उपलब्ध करायी ही गयी साथ ही मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समय समय पर जलपान एवं भोजन की व्यवस्था से तो मीडिया प्रतिनिधि बहुत ही संतुष्ट रहे। मीडिया प्रतिनिधियों ने कहा पारदर्शी एवं व्यवस्थित निर्वाचन का यह उत्तम उदाहरण है। प्रातः 6 बजे से ही मतगणना अधिकारियों का आगमन मतगणना केंद्र में प्रारम्भ हो गया प्रारम्भिक दिशा निर्देश के बाद मतगणना प्रक्रिया 8 बजे से प्रारम्भ हुई। सर्वप्रथम पोस्टल बैलट गिनती प्रारम्भ होने के बाद ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया चालू हुई। यह प्रक्रिया सतत एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों अनुसार निर्बाध रूप से चलती रही। मतगणना परिणामों के चरणवार परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा की गयी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत ने मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित पारदर्शी एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करा सफल निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु मतगणना प्रक्रिया में जुड़े सभी अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। कलेक्टर ने कहा इस लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की सहभागिता लोकसभा निर्वाचन-2014 की अपेक्षाकृत 11.42 प्रतिशत अधिक रही इस हेतु सभी मतदाता बधाई के पात्र हैं उन्होने आशा की है कि आगामी निर्वाचनो में जागरूक मतदाताओं की सक्रिय सहभागिता से शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त होगा।
