
प्रेम प्रसंग मामले में युवक के पिता को जिंदा जलाया

भोपाल/विदिशा,
विदिशा में नवविवाहित बेटी को भगाकर ले जाने से नाराज एक व्यक्ति ने आरोपित युवक के पिता का अपहरण कर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला। फिर मृतक का शव विदिशा से सटे करैयाखेड़ा गांव में फेंककर उसके परिजन को फोन पर हत्या की सूचना भी दी। शनिवार को विदिशा की सिविल लाइंस पुलिस ने करैयाखेड़ा से अधजला शव बरामद किया तो यह खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतक की शिनाख्त बैरसिया थाने के ग्राम बवचिया निवासी पर्वत विश्वकर्मा (40) के रूप में हुई। पर्वत का बेटा कपिल विदिशा में टैक्सी चलाता था।
उसका वहीं की युवती से प्रेम-प्रसंग था। 10 दिन पहले युवती के परिजन ने उसकी शादी कहीं और कर दी थी। तीन दिन पहले कपिल उस युवती को भगाकर ले गया था। युवती का पिता 24 मई को बेटी और कपिल को ढूंढने बबचिया पहुंचा। वहां उसे बेटी नहीं मिली, तो उसने पर्वत विश्वकर्मा का अपहरण कर लिया। बाद में कपिल के भाई को फोन कर धमकी दी थी कि पिता को सही सलामत चाहते हो तो बेटी को लौटा दो। कपिल के परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण का केस भी दर्ज किया था। इसके बाद शनिवार को पर्वत का अधजला शव करैयाखेड़ा गांव में मिला।
