
पंखे से लटकी मिली 11 साल की बच्ची

धमतरी ।
धमतरी के विवेकानंद वार्ड में एक 11 साल की बच्ची फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची और उसकी एक छोटी बहन घर में अकेली थी। तब ये घटना हुई। मिली जानकारी के मुताबिक शाम को जब मां और मृत बच्ची की बड़ी बहन घर पर पहुंची तो बालिका पंखे पर लटकी हुई मिली। मृत बच्ची के पिता ने बताया कि जिस पंखे से बच्ची लटकी हुई मिली वह बीते एक साल से खराब था और बच्ची ने उससे टोकनी लटकाकर झूला बना लिया था और वहां अक्सर खेलती रहती थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक घटना से कुछ समय पहले पड़ोसियों ने बच्ची को घर में पानी भरते और साफ-सफाई करते हुए भी देखा था। इस दौरान उसने छोटे बहन को गंदगी करने पर डांटते हुए घर से बाहर भगा दिया था। ऐसे में पुलिस यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है कि यह आत्हत्या का मामला है या झूले से खेल-खेल में बच्ची को फांसी लग गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बच्ची का शव भेज दिया गया है।
