
कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुन किया निदान ( प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट )

अनूपपुर,
सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं अपर कलेक्टर बी.एल.कोचले ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम देवहरा निवासी दीपक कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत देवहरा वार्ड क्र. 2 की नाली बंद होने के संबंध में, ग्राम पोंडी बडका टोला निवासी बेला सिंह गोंड पति अंगद गोंड ने जमीन पर किसी और का कब्जा होकर व पटवारी द्वारा भी हमारे जमीन का खसरा नं व जगह न बताने के संबंध में, ग्राम रेउला थाना तहसील कोतमा निवासी कोदूलाल यादव पिता स्व ददना यादव ने आवेदन पर किये गये कार्यवाही की नकल प्राप्त करने के संबंध में, ग्राम उमरिया पो. बीड़ अनूपपुर निवासी हेमन्त कुमार सिंह ने बकाया राशि दिलाने के संबंध में, ग्राम बरबसपुर अनूपपुर निवासी थानू सिंह गोंड ने बेटी की शादी पर आर्थिक सहायता के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
