
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर आयोजित किये गये कार्यक्रम ( प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट )

अनूपपुर,
अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ0डीके0कोरी के उपस्थिति में 28 मई को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर पर किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला ए0एन0एम0, आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं से उनसे जुडे निजी मुद्दो पर खुलकर बात की गई। इस दौरान होने वाले शारीरिक एवं मानसिक परिवर्तनों पर भी चर्चा की गई। उचित साफ-सफाई नहीं होने से संक्रमण के कारण कई बिमारियों से ग्रसित होने की बात बताई गई। इस अवसर पर सैनेटरी नैपकिन के उपयोग एवं फायदे पर भी चर्चा की गई।
