
फिक्स डिपोजिट के नाम पर कल्लू सिंह ने बेवा से हड़पे 2 लाख रुपए

बेवा इन्द्रावती ने भालूमाड़ा थाने में की शिकायत
इन्ट्रोः- थाना भालूमाड़ा के वार्ड नं. 11 व दफाई नं. 03 की रहने वाली बेवा इन्द्रावती को पति रामसजीवन की मृत्यु के बाद बच्चों की परवरिश के लिए मिली राशि में से कल्लू सिंह पिता रामनरेश ने फिक्स डिपोजिट के नाम पर ली 2 लाख रुपए की राशि हड़प ली। बेवा इन्द्रावती के मांगे जाने पर अब कल्लू सिंह दबंगता पर उतारू है। जिसकी शिकायत उसके द्वारा थाना भालूमाड़ा में करते हुए कल्लू सिंह के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
भालूमाड़ा/अनूपपुर। यूं तो कोयलांचल क्षेत्र में कालरी कामगारों से रुपयों की ठगी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इस बार सामने आए मामले ने लोगों को फिक्स डिपोजिट के नाम पर किसी भी अभिकर्ता को राशि न देने के लिए सतर्क कर दिया है। मामला कुछ इस प्रकार है जिसमें एसईसीएल में कार्यरत रहे रामसजीवन की मृत्यु उपरांत उनकी पत्नी बेवा इन्द्रावती को बच्चों की परवरिश के लिए मिली राशि में से 2 लाख रुपए सुरक्षित जमा कराने के नाम पर पूर्व से परिचित कल्लू सिंह पिता रामनरेश के द्वारा ले लिए गए, लेकिन 2 साल बीतने पर जब बेवा ने रशीद व सुरक्षित जमा कराई हुई 2 लाख रुपए की रकम वापस किए जाने की मांग की तो पूर्ण दबंगता के साथ कल्लू सिंह ने इंकार करते हुए कहा कि तुमने मुझे कब 2 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद बेवा अब फरियाद लेकर दर-बदर भटक रही है।

विश्वास का घोंट दिया गला
बेवा इन्द्रावती ने बताया कि कल्लू सिंह का उनके घर आना-जाना पहले से था और अच्छी खासी परिचय थी, पति की मृत्यु के पश्चात कल्लू सिंह ने कहा कि यह मिले हुए पैसे फिक्स डिपोजिट करा दो ताकि समय पर ब्याज सहित रुपए मिल जाएंगे और बच्चों के भविष्य में काम आयेंगे। कल्लू सिंह की बातों पर विश्वास करते हुए बेवा ने अपने खाते से 04.08.2017 को 2 लाख रुपए की रकम निकलवाते हुए अपने घर पर रामजी यादव पिता चुन्नालाल यादव के सामने कल्लू सिंह के हाथों में देते हुए फिक्स डिपोजिट कराने की बात कही। लेकिन समय गुजरने के बाद कल्लू सिंह ने विश्वासों का गला घोंट दिया।
मुझे नहीं पुलिस का भय
कल्लू सिंह को जब बेवा इन्द्रावती द्वारा पूरे मामले की शिकायत थाना भालूमाड़ा में किए जाने की जानकारी मिली तो उसने कहा कि शिकायत जहां भी करनी है कर दो मुझे पुलिस का भय नहीं है और अब देखता हूं कि कौन तुम्हारे रुपए मुझसे वापस दिला सकता है। कुल मिलाकर कल्लू सिंह को किसी प्रकार से कानून का डर नहीं है। पहले तो विश्वास में बेवा इन्द्रावती को लेकर राशि ली और अब उसे वापस न कर हड़पा जा रहा है।
कौन है कल्लू सिंह
बेवा इन्द्रावती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कल्लू सिंह भालूमाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। वह विभिन्न कंपनियों में अभिकर्ता का कार्य करता है और जन धन से मजबूत होने के कारण दबंग व गुण्डा किस्म का व्यक्ति है। उसके द्वारा मेरे से फिक्स डिपोजिट के नाम पर 2 लाख रुपए की राशि ली गई थी अब उसे वापस करने में दबंगता दिखा रहा है। जानकारों की माने तो कल्लू सिंह कुछ इसी प्रकार का कार्य लंबे समय से करता आ रहा है वह तो इन्द्रावती के साहस के बाद सामने आ सका है।
नहीं शिकायत की जानकारी
इस संबंध में जब थाना भालूमाड़ा के निरीक्षक मनोज दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने पहले शिकायत मिलने के संबंध में जानकारी न होने की बात की, उसके बाद आरक्षक विवेक को फोन देकर शिकायत के संबंध में जानकारी देने को कहा। जब आरक्षक विवेक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुंशी जी के आने पर मैं शिकायत को दिखवा लेता हूं। यहां मैं ही शिकायतों को देखता हूं।
इनका कहना है
ऐसा कुछ भी नहीं है, शिकायत कैसे की है क्यों की है मुझे पता नहीं है। मैं आपसे आकर मिलूंगा।
कल्लू सिंह
पिता रामनरेश सिंह
निवासी भालूमाड़ा
