
देश में बनी कबीर साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा

रायपुर,
कबीर पंथ के सत्यपुरुष सद्गुरु कबीर साहेब को किसी कद या इंच से मापा नहीं जा सकता। उनके विचार अनंतकाल तक जीवित रहेंगे, फिर भी उनके अनुयायी चाहते थे कि कबीर साहब की मूर्ति बने। 31 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार है। उनके अनुयायी उनके विचारों को समाज के हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। भले ही कबीर साहेब परसकोल गांव में प्रतिमा स्वरूप लोगों को रोज अपने विचारों और सामाजिक चेतनाओं से रू-ब-रू कराएं, लेकिन उनकी मौजूदगी देश के हर कोने में हैं। कबीर साहेब की मूर्ति स्थापित होने के बाद पूरा गांव किसी सिद्ध गांव से कम नहीं होगा, इसका श्रेय उस मूर्तिकार पीलूराम साहू को भी जाता है जिसने मूर्ति को तैयार किया।
