
फ्लाइट कम होने की वजह से महंगा हो गया हवाई सफर

इंदौर,
निजी एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज के बंद होने से शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों को ज्यादा किराया देना पड़ रहा है। दिल्ली-मुंबई के लिए एक सप्ताह बाद का टिकट करवाने पर भी पांच हजार से अधिक किराया लग रहा है। पहले यह किराया अधिकतम तीन से साढ़े तीन हजार रुपए होता था। जेट एयरवेज के आर्थिक संकट का दौर इस साल मार्च से शुरू हुआ था। पहले कंपनी ने अपनी कुछ फ्लाइट बंद की। इसके बाद अपने मुंबई के सारे कनेक्शन बंद किए और अप्रैल से कंपनी ने पूरे देश से संचालन बंद कर दिया।
इस कारण इंदौर से चलने वाली फ्लाइट की संख्या कम हो गई। वहीं कई शहरों के लिए जहां पहले दर्जन भर से अधिक कनेक्शन थे,अब वे घटकर छह तक रह गए। सबसे अधिक असर हैदराबाद के लिए हुआ। यहां के लिए अब एक फ्लाइट रह गई है। हालांकि अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल से फ्लाइट बढ़ने पर यात्रियों को फिर से कम किराया लगेगा।

प्रतिस्पर्धा का मिलता था फायदा :
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सचिव हेमेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक पहले ज्यादा फ्लाइट थी तो यात्रियों को एयरलाइंस की आपसी प्रतिस्पर्धा का फायदा मिलता था। एक सप्ताह बाद का टिकट पहले के मुकाबले करीब दो हजार रुपए तक अधिक हो गया है। यात्रा के एक दिन पहले तक का किराया पहले से अधिक है, लेकिन यात्रियों को दोपहर बाद की फ्लाइट मिल रही है।
