
जनहितकारी योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन ( प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट )

स्वीकृति प्राप्त निर्माण कार्यों को अविलंब करें प्रारम्भ- कलेक्टर
अनूपपुर,
जनहितकारी शासकीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना हर शासकीय सेवक का दायित्व है। सही समय में उचित सेवाओं का प्रदाय ही सुशासन है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता के हटने के उपरांत समस्त स्वीकृत निर्माण कार्यों को अविलंब प्रारम्भ करने के निर्देश दिए साथ ही ऐसे समस्त कार्य जिनके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था तत्संबंध में अविलंब एस्टीमेट के साथ प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए ताकि उनके सम्बंध में स्वीकृति प्राप्त की जा सके। उन्होंने कहा सभी विभाग वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही के समस्त वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जून महीने में युद्धस्तर पर प्रयास करें। प्रथम तिमाही अप्रैल से जून तक किए गए कार्यों की जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में बृहद समीक्षा की जाएगी। इस दौरान लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत चिन्हित सेवाओं के प्रदाय में विगत सप्ताह बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्बंधित अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा ऐसी उत्कृष्टता बनाए रखे। यह एक सतत प्रक्रिया है समय से सेवाओं की प्राप्ति हर नागरिक का अधिकार एवं हर शासकीय सेवक का दायित्व है। सीएम हेल्प लाइन में चिन्हित प्रकरणो पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग एक ही प्रकार की समस्याओं का चिन्हांकन करते हुए उनके निराकरण हेतु अपनी कार्यप्रणाली में संरचनात्मक सुधार करें। प्रकरणो का समय से एवं संतुष्टिपूर्वक निराकरण शासन की मंशा है। ऐसे प्रकरण जो माँग है अथवा न्यायालयीन हैं उन पर स्पष्ट टीप अंकित करें। बिना विचारण प्रकरणो का अग्रेषित होना अस्वीकार्य है, ऐसे प्रकरणो पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने आगामी रबी की फ़सल के पूर्व सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु बृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। सिंचाई की समस्या का स्थायी हल ढुढ़ना यहाँ के निवासियों की आजीविका में सकारात्मक सुधार लाने के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही आपने सहायक कृषि व्यवसायों पशुपालन, बकरीपालन, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, सहकारी उपक्रम आदि का संवर्धन भी आवश्यक है इस हेतु सम्बंधित विभाग शासकीय योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर लाभान्वित करने का प्रयास करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
