
कलेक्टर ने जनसुनवाई में 45 आवेदकों की सुनी समस्याऐं ( प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट )

अनूपपुर।
सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम कोलमी तहसील अनूपपुर निवासी शिवप्रसाद सिंह पिता धन्नू गोड़ ने घर क्षतिग्रस्त के मुआवजा ने मिलने के संबंध में, ग्राम रायपुर जिला शहडोल निवासी दुर्गादास बैगा पिता स्व0 नर्मदा प्रसाद बैगा ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में, ग्राम गंभिरवाटोला दारसागर निवासी विष्णु सिंह पिता हेतराम ने नामान्तरण पंजी न मिलने के संबंध में, ग्राम डोला रामनगर तहसील कोतमा निवासी अनीता गोंड पति अमर सिंह ने रामनगर एस.ई.सी.एल द्वारा घर से निकाले जाने के संबंध में, मु0पो0 वेंकटनगर निवासी रामकुमार प्रजापति पिता स्व0 बीरबल प्रजापति ने डूब प्रभावित जमीन का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में, वार्ड न. 07 बनिया टोला कोतमा निवासी के निवास एवं कृषि कार्य हेतु विदयुत कनेक्शन न मिलने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
