
प्री-मानसून मेन्टीनेन्स कार्य हेतु बिजली रहेगी बाधित ( मनीष अग्रवाल की रिपोर्ट )

अनूपपुर,
कार्यपालन अभियंता संचा/संधा. म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. अनूपपुर ने बताया कि जिला अनूपपुर के अंतर्गत आने वाले उपकेन्द्रो से निकलने वाले फीडरों का प्री-मानसून मेन्टीनेन्स का कार्य किया जा रहा है जिसमें फीडरों एवं उपकेन्द्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। 06 मई को कोतमा में 11 के.व्ही. पोंडी फीडर में, राजेन्द्रग्राम में 11 के.व्ही. बसनिहा एवं भेजरी फीडर में, अनूपपुर में 11 के.व्ही. मेंडियारास एवं जमुडी फीडर में सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक इसी प्रकार 07 मई को कोतमा में 11 के.व्ही. कोठी फीडर में राजेन्द्रग्राम में बम्हनी एवं भुण्डाकोना फीडर में एवं अनूपपुर में 11 के.व्ही. लपटा, जमुड़ी फीडर में सुबह 6.00 बजे से 10.00 बजे तक विद्युत प्रवाह प्रभावित रहेगा।
