
मुख्यमंत्री किसानो से कर रहे छलावा – बिसाहू लाल सिंह

मुख्यमंत्री किसानो से कर रहे छलावा बिसाहू लाल सिंह
किसानो के केसीसी ऋण में नगद भुगतान बंद, किसान परेशान
अनूपपुर। पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया की म.प्र. की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने कार्यकाल में लगातार किसान विरोधी निर्णय करती आ रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने एक नया फरमान जारी किया है जिसमें अब किसानो को केसीसी में नगद ऋण नही मिलेगा मात्र को-आॅपरेटिव सोसायटी से खाद एवं बीज ही ऋण में मिलेगें जिसके कारण अब किसानो को ट्रेक्टर, डीजल एवं मजदूरी सहित अन्य नगद खर्चो में किसान को परेशान होना पड़ेगा। पूर्व मंत्री बिसाहूल लाल सिंह एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि जब कई किसानो ने शिकायत की तो सोसाइटी मैनेजर से बात करने पर पता चला की मुख्यमंत्री का निर्देश है कि किसानों को नगद पैसा नही देना है मात्र उन्हे खाद एवं बीज ही दिया जाएगा। वहीं जब मैनेजर से 1010 नंबर धान के बीज कीमत पूछी गई तो उन्होने 4 हजार रूपए क्विंटल बताई जबकि इसी धान के बीज की कीमत बाजार में 2 हजार 100 रूपए प्रति क्विंटल है। इस प्रकार मुख्यमंत्री दोगुनी कीमत में बीज देकर किसानो को लूट रहे है। जिस पर बिसाहूलाल लाल सिंह ने शासन से अतिषीघ्र किसानो को केसीसी ऋण में नगद ऋण देने की व्यवस्था बहाल किए जाने की मांग की है।
