
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने 03 सरपंच व 01 सचिव को दिया नोटिस

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने 03 सरपंच व 01 सचिव को दिया नोटिस
अनूपपुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सलोनी सिडाना ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत परसवार के सरपंच शंकर सिंह मार्को को निर्देश के बाद भी शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य नही कराये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 10 जुलाई को उपस्थित हो कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसी तरह जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत सुलखारी के प्रभारी सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक रणविजय सिंह को भी कारण बताओं नोटिश जारी कर 12 जुलाई को अपरान्हृ तक अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया है।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत लमसरई की सरपंच पुष्पलता द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में ध्यान न देने पर प्रगाति प्रभावित होने पर कारण बताओं नोटिस जारी कर 12 जुलाई तक नोटिस का जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर कंे सरपंच गोरेलाल सिंह को कार्यो में व्यापक लापरवाही बरतने पर जारी नोटिस का जवाब प्रस्तुत ने करने पर अंतिम सुनवाई का अवसर प्रदान करते हुये 10 जुलाई को अपरान्हृ में अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने के लिये कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
