
रोजगार मेले का हुआ आयोजन (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

अनूपपुर/पुष्पराजगढ़
11 जून मंगलवार को मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड पुष्पराजगढ़ के द्वारा रोजगारमेले का आयोजन स्वसहायता भवन राजेन्द्रग्राम में किया गया !मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को के द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया.. मेले का उद्देश्य मध्य प्रदेश शासन कि मंशा के अनुरूप ग्रामीण युवक युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था.. आजीविका मिशन के द्वारा पहले भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाता रहा है जिसमे हज़ारो ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गए है.. आजीविका मिशन के विकास खंड प्रबंधक तारिक मलिक ने बताया कि मेले में कुल 100 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया जिसमे से 69 का चयन विभिन्न कम्पनी में रोजगार के लिए हुआ जिसमे – अडानी स्किल में 06, शुभम इंटरप्रिजेस में 09, एल. आई. सी. ऑफ़. इंडिया में 11, श्री बालाजी इन्सिटिटूट ऑफ़ मेडिकल साइंस शहडोल में 05, आई एल एंड एफ एस स्किल डेवलपमेंट में -14, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर में 11, एवं शांति जी. डी. इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर में 13 इस प्रकार कुल 69प्रतिभागियों का चयन किया गया.. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को उपस्थित रहे, कार्यक्रम कि अध्यक्षता जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्यकार्यपलन अधिकारी रंजीत रघुवंशी रहे, कार्यक्रम को सफल बनाने में आजीविका मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारी का विशेष प्रयाश रहा. जिसमे संदीप शर्मा, पंकज अग्रवाल, सुरेश कारपेंटर, अश्वनी सिंह, दुर्गेश दाहिया, अर्चना बाजपेई, रश्मि खान, सुमित यादव, नन्द कुमार यादव का विशेष सहयोग रहा.. कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन के block प्रबंधक तारिक मलिक के द्वारा किया गया
