

कोरबा।
पति ने पहले पत्नी और दुधमुही बच्ची को घर से निकाल दिया था। फिर खुद ससुराल जाकर रहने लगा और वहां साली को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले गया। पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस एसपी से की है। जानकारी के मुताबिक कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरूमुडा बांझीबन निवासी लक्ष्मी यादव की शादी 14 माह पहले दर्री थाना के ग्राम नगोईखार निवासी अरविंद यादव से हुई थी। लक्ष्मी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपने पति अरविंद के खिलाफ उसकी छोटी बहन को प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर ले जाने की शिकायत की है। लक्ष्मी के मुताबिक शादी के कुछ माह बाद ही पति अरविंद उसे प्रताड़ित करने लगा था। बेटी होने के बाद अरविंद ने आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता था, खाने-पीने पर भी पाबंदी लगाई। रात को मारपीट करके उसे घर से निकाल देता था। इस तरह प्रताडना से तंग आकर लक्ष्मी कटघोरा स्थित मायके में जाकर रहने लगी। कुछ दिनों बाद अरविंद भी वहां पहुंच गया। पत्नी और बेटी के साथ रूकने के बहाने वह भी वहां रहने लगा। इस दौरान अरविंद ने लक्ष्मी की छोटी बहन को प्रेमजाल में फंसाया। तीन सप्ताह पहले वह पत्नी और बच्ची को छोडकर साली को साथ लेकर भगाकर ले गया, जिसे उसने गृह निवास में रखा है। लक्ष्मी ने बताया कि खोजबीन के बाद जब इसका पता चला तो उन्होंने 10 जून को कटघोरा थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता ने अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
