
पुष्पराजगढ़,ओवर लोड ऑटो पलटने से हुआ हादसा

पुष्पराजगढ़,ओवर लोड ऑटो पलटने से हुआ हादसा
पुष्पराजगढ़ : राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम शिवरी चँदास के पास ओवरलोड ऑटो क्रमांक MP65 R05013 के पलटने से सवारियों को आईं गम्भीर चोटें,सूत्रों के हवाले से खबर लगी है कि सवारी ऑटो जो कि नवगवां से राजेन्द्रग्राम आ रही थी,इस ऑटो में 20 से 25 सवारियां बैठी हुई थीं,यह ऑटो ओवरलोड होने कि वजह से हादसे का शिकार हो गई,ऑटो में सवार लोगों को गम्भीर चोटें आई है,किसी के दोनों हाँथ तो किसी के पैर टूटने कि खबर लगी है,घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया है।
कौन कौन हुआ हादसे में घायल:—
राजकुमारी पति राजू को गम्भीर चोट लगी है,चिंता प्रसाद चन्द्रवँशी पिता जिया लाल चन्द्रवँशी के दोनों हाँथ टूट गए हैं,लाल सिंह पिता राम मिलन के सर पर गम्भीर चोट लगी है,शिवनरायन पिता पछुलाल,बहादुर सिंह पिता छत्रपाल,सन्तोष पिता मोलाई प्रसाद, को चोटें आईं हैं,तेजभान पिता दुलवा प्रसाद के पैर में फैक्चर होना पाया गया है,मीना बाई पति कृष्णपाल भी गम्भीर रूप से घायल हैं, ये सभी नवगंवा ग्राम के निवासी हैं, सांथ ही बेलडोंगरी निवासी राजन सिंह पिता दरवारी सिंह को भी चोटें आई हैं।
पुलिश कि कार्यप्रणाली कटघरे में:–
प्रायः देखा गया है कि राजेन्द्रग्राम थाना के सामने से ओवर लोड स्वारी गाड़ियों का आना जाना दिन भर लगा रहता है,जो गाड़ी ओवर लोड होती है उसे बकायदा पायलेटिंग देने के लिए पुलिस का बहुचर्चित सिपाही(….) हमेशा तैनात रहता है,यह वही सिपाही है जो इंट्री कि रकमो को नीचे से लेकर ऊपर तक पहुंचाता है।
और उन्ही इंट्री को अदा करके मोटर मालिक इस तरह से बेधड़क होकर ओवर लोड वाहन दौड़ाते रहते हैं।
100 डायल नही पहुंची मौके पर पत्रकार पूरन चन्देल ने दिखाई मानवता :–
आज शिवरी चँदास के पास ऑटो पलटने कि जैसे ही खबर गांव वालों को लगी वैसे ही 100 डायल को फोन किया गया किन्तु 100 डायल मौके पर नही पहुंची घायलों को पत्रकार पूरन चन्देल और उनके सान्थियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया पुष्पराजगढ़ के पत्रकार पूरन चन्देल जो कि एक समाज सेवक भी हैं आज भी उन्होंने इस बात का परिचय देते हुए निज वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर लाचार और जख्मी लोगों कि मदत की,उन्होंने मानवता औऱ अपनी समाज सेवा की भावना को दर्शाया।
