

नई दिल्ली,
Femina Miss India 2019 का ग्रैंड फिनाले मुंबई में बीती रात राजस्थान की Suman Rao ने एक शानदार आयोजन में जीत लिया हैंl सुमन राव ने सभी मौकों पर शानदार परफॉरमेंस देते हुए इस ख़िताब को अपने नाम कियाl खिताब जीतने के बाद उनके चेहरे की ख़ुशी देखने लायक थीl ताज जीतने के बाद Suman Rao ने सभी का आभार व्यक्त कियाl सुमन राव अब भारत का प्रतिनिधित्व थाईलैंड में होनेवाले मिस वर्ल्ड 2019 में करेंगी।
सुमन राव CA की पढाई कर रही हैं और उनका जन्म नवंबर की 23 तारीख को हुआ हैंl हालांकि उन्होंने अपने जन्म का वर्ष सोशल मीडिया पर नहीं लिखा हैl सुमन राव मिस नवी मुंबई 2018 में फर्स्ट रनर अप रही हैंl सुमन राव सामजिक जीवन में भी बहुत सक्रिय है और उन्होंने चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन नामक संस्था के लिए अब तक 80 हजार रुपए के लगभग की राशि लोगों से चैरिटी के लिए जमा करवाईं हैंl

वह मुंबई में अफरोज शाह की अगवानी में समुद्री बीच की सफाई करने में भी सहयोग कर चुकी हैंl वह स्पोर्ट्स में भी अव्वल है और बास्केट बॉल खेल में निपुण हैंl Femina Miss India 2019 के लिए उन्होंने कई मैच भी खेले हैंl
Femina Miss India 2019 की पहली रनर अप शिनता चौहान बनीं, जोकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और दूसरी रनर-अप तेलंगाना की संजना विज बनी हैं। Femina Miss India 2019 में बॉलीवुड के कई कलाकार ने भाग लियाl फिल्म निर्देशक करण जोहर, अभिनेता मनीष पॉल और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिनाले को होस्ट कर रहे थेl वही इस शो को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा, एक्ट्रेस दिया मिर्जा और नेहा धूपिया जज कर रही थीं।
