

अनूपपुर।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमुडी में 42 वर्षीय महिला के साथ छेडछाड किए जाने पर दो आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जानकारी के अनुसार 14 जून को ग्राम जमुडी में निवास करने वाली 42 वर्षीय महिला ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाते हुए बताई की वह अपने घर के पास स्थित हैण्डपंप में पानी लेने गई थी, जहां गांव के ही जयलाल नायक एवं भूरा नायक ने हैण्डपंप में पानी पीने के नाम से पहुंच छेडछाड़ करने लगे। जहां शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला पंजीबद्ध कर दोनो आरोपी को गिरफ्तार करने पतासाजी में जुटी हुई है।
