

नई दिल्ली,
फिल्मी जगत में सितारों के बीच भहस या कोल्ड वॉर की खबरें आती रहती हैं। सनी देओल और शाहरुख़ खान के बीच फिल्म डर (1993) के दौरान आई दरार के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। इस फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था। फिल्म डर के बाद सनी देओल ने यश चोपड़ा के साथ काम नहीं किया था और लगभग 16 सालों से शाहरुख़ से बात नहीं की। लेकिन एक बार फिर सनी और शाहरुख़ के बीच आई दरार की बात उठी और इस बार सनी देओल ने खुद इस बारे में बताया है।
हाल ही में जब एक टीवी शो पर गए सनी देओल से शाहरुख़ खान से बात न करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लगता है उनको गलत होने का डर रहा होगा। फिल्म डर की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सनी बोले कि मैं फिल्म में कमांडो के रोल में था और सीन में शाहरुख़ खान को मुझे चाकू मारना था। मैं इतना फिट था तो कोई कैसे मुझे चाकू मार सकता है। इस बात पर मुझे बहुत गुस्सा आया था लेकिन यथ जी बड़े थे तो मैं कुछ नहीं कह सकता था। इसलिए मैंने गुस्से में अपने हाथ जींस की जेब में डाले औरर इतना गुस्सा आया कि मैंने जींस की जेब फाड़ दी लेकिन मुझे पता भी नहीं चला। जब सनी से पूछा गया कि क्या 16 साल तक उन्होंने शाहरुख़ से बात नहीं की। इस सवाल के जवाब में सनी बोले कि ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की। पता नहीं क्या हुआ। मैं ज्यादा सोशलाइज नहीं होता, तो हम कभी मिले ही नहीं और बात नहीं हुई। वैसे भी मैं किसी पार्टी में नहीं जाता। तो बात करने की बात ही नहीं है।
