

पुष्पराजगढ़।
थाना करनपठार क्षेत्र अंतर्गत अपराध क्रमांक 16/19 के आरोपियों को पुलिस ने दबिश दे कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुबेर साहू व पुश्राम साहू दोनो निवासी ठाडपाठर के ऊपर आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। घटना दिनांक से ही दोनो आरोपी फरार चल रहे थे। पांच माह बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। एएसआई के के चंद्रोल, पीएसआई त्रिलोक सिंह, हेड कांस्टेबल सोमनाथ पाण्डे, 426 अंकित, 156 जितेंद्र, 484 योगेंद्र की भूमिका सराहनीय रही।
