

अनूपपुर।
22 जून 2019/ कार्यपालन अभियंता (संचा/संधा ) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.अनूपपुर ने बताया कि मेनटीनेन्स का कार्य किये जाने के कारण 23 जून को राजेंन्द्रग्राम के 11 के.व्ही सरई फीडर, 11 के.व्ही दमेहडी फीडर, कोतमा के 11 के.व्ही बिजुरी फीडर एवं अनूपपुर के फीडर में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।
