
7 वीं आर्थिक गणना जागरूकता रैली को कलेक्टर अनूपपुर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

अनूपपुर।
25 जून 2019/ कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 7 वीं आर्थिक गणना हेतु जागरूकता बाइक रैली को कलेक्ट्रैट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएससी के सुपरवाइजर (वीएलई ) द्वारा आर्थिक गणना जागरूकता रैली निकाली गई गणना सीएससी के सुपरवाइजर द्वारा पुरे जिले में की जाएगी जिसका कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा आर्थिक गणना का उद्येश्य अर्थ व्यवस्था की मौजूदा हालत को जानना ,आर्थिक गणना में उन गांव पर विशेष ध्यान दिए जाने के संकेत हैं जहां आर्थिक गतिविधियां कम हैं या बिलकुल नहीं हैं इस रैली में जिला योजना अधिकारी कबीर पंथी , सीएससी जिला प्रबंधक विपेंद्र सिंह चतुर्वेदी एवं शिखर शुक्ला उपस्थित रहे।
