
जनसुनवाई में 77 आवेदकों ने कलेक्टर के सामने रखी अपनी समस्या (अनिल दुबे की रिपोर्ट)
यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश...

अनूपपुर।
25 जून, 2019/सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर, अपर कलेक्टर बीएल कोचले एवं जिला पंचायत सीईओ सरोधन सिंह ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में वार्ड क 09 पी.डब्लू.डी. आफिस के पीछे बस्ती रोड अनूपपुर निवासी वासुदेव गौतम ने पत्नि दीप्ती गौतम के ईलाज डाॅयलिसिस हेतु सहायता राशि एवं बच्चों के स्कूल फीस माफ कराये जाने के संबंध में, आदर्श मार्ग अनूपपुर निवासी सरोज अग्रवाल पति बालमुकुन्द ने वर्तमान खसरे के अनुसार नक्शा सुधार कराये जाने के संबंध में, ग्राम बरहाटोला ग्राम पंचायत खम्हरिया अनूपपुर निवासी महेन्द्र कुमार यादव पिता लल्ला यादव ने प्रार्थी को सहायता राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम सड्डी अनूपपुर निवासी वैजनाथ मिश्रा ने तीसरा समय वेतनमान का एरिया का भुगतान एवं सातवां वेतन मान लगाए जाने पुनरीक्षित पेंशन प्रदाय कराए जाने के संबंध में, ग्राम डोला तह0 कोतमा पो0 रामनगर निवासी राजेश अग्रवाल ने फोर लेन रोड का मुआवजा न मिलने के संबंध में, ग्राम पटनाकला निवासी रामप्रसाद बैगा ने प्रधानमंत्री आवास का पैसा न मिलने के संबंध में आवेदन दिए। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
