
बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता को दूसरा फोन देगा फ्री में…

इंदौर
३० जून . भारत संचार निगम लिमिटेड अपने लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए एक नई योजना लागू की है जिसके तहत वर्तमान लैंड लाइन उपभोक्ता को एक नया लैंड लाइन कनेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है साथ ही दूसरे फोन से किये जाने वालों काल्स की बिलिंग में भारी छूट भी दी जाएगी . भारत संचार निगम लिमिटेड इंदौर के प्रधान महाप्रबंधक श्री सुरेश बाबू प्रजापति ने इस योजना के बारे में बताया कि बीएसएनएल अपने सामान्य लेंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए एक नया प्लान ले कर आया है जिसमे वर्तमान उपभोक्ता को एक और लैंडलाइन फोन बिना किसी सुरक्षा निधि के मुफ्त में दिया जा रहा है . इसके अलावा दूसरे लैंडलाईन फोन से काल करने पर विभाग उसमे भी भारी छूट दी देगा . श्री प्रजापति ने बताया कि दूसरे लेंडलाइन फोन से रु 200 से अधिक एवं रु 500 मासिक के लगने वाले काल चार्जेज पर 25% और 500 से अधिकार मासिक काल चार्जेज पर 50% का डिस्काउंट दिया जाएगा । उनके अनुसार ये योजना सिमित अवधि के लिए ही है . योजना के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र पर सम्पर्क किया जा सकता है इसके लिए आवेदन के साथ अंतिम भरे हुए बिल की प्रति,आई डी प्रूफ लाना जरूरी है…
