
इंजीनिरिंग एवं मेडिकल पढाई की तैयारी में सहयोगी बनेगा जिला प्रशासन (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

अनूपपुर।
27 जून 2019/ जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं जिनका रूझान मेडिकल एवं इंजीनिरिंग की पढाई में है एैसे विद्यार्थियों को उनके रूझान के अनुरूप उनके उहेश्यो को सम्बल प्रदान करने जिला प्रशासन विषय के अनुरूप अध्ययन सुविधा उपलब्ध करायेगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले के स्कूलों के प्रचार्यो की बैठक लेकर जिला प्रशासन की रणनीति से अवगत कराया। बैठक में आई.ई.सी. सलाहकार परीक्षा डाँट काँम के उत्र्कष बागरी ने भी इस सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। बैठक में वर्तमान दौर में आन लाईन परीक्षा की चुनौती का सामना छात्र-छात्राऐं कर सके इस ढंग से अध्यापन एवं तैयारी पर जोर दिया गया। मेडिकल एवं इंजीनिरिंग में रूचि रखने वाले जिले के छात्र-छात्राओं के चयन के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए। जिले के विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं की चुनौती का सामना करने की सरल एवं सहज अध्ययन प्रणाली पर जोर दिया जायेगा ताकि जिले के अधिक से अधिक बच्चे शैक्षणिक चुनौति का सामना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें इससे जिले के जूनियर छात्र-छात्राओं को पे्ररणा भी मिलेगी। आप ने कहा कि जिले में शिक्षा का माहौल बनने से प्रतियोगी परीक्षाऐं आसान हो सकेगी। विषय विशेषज्ञ के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग लिया जायेगा। आगामी अगस्त माह से मेडिकल एवं इंजीनिरिंग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी जिले के विद्यार्थियों को प्रारम्भ कराई जायेगी।
