

प्राप्त जानकारीअनुसार विकासखंड पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत खून की कमी वाले बच्चे दस्तक अभियान में दस्तक दल को मिले है जिन्हें चिन्हाकित किया गया है एएनएम आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आज उन्हें पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराकर खून चढ़ाया जाना है दिनांक 12/07/2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में खून की कमी वाले अतिकुपोषित बच्चों खून चढ़ाया जाएगा। जिस किसी सज्जन को रक्तदान करना है सुबह 10 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर रक्तदान कर सकते है आपका थोड़ा सा खून अतिकुपोषित बच्चों की जिंदगी बचा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए
इन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है
बीएमओ 7000151326
बीई करीमन बी 7974543286
