
पुष्पराजगढ़ में दस्तक अभियान को सफल बनाने एक ही दिन में २५ लोगो ने किया रक्तदान (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

पुष्पराजगढ़ ।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पुष्पराजगढ़ में सम्पूर्ण प्रदेश में चल रहे १० जून से २० जुलाई तक के दस्तक अभियान के अंतर्गत दस्तक दल ने घर घर भ्रमण कर कुपोषण से ग्रस्त गंभीर एनीमिक बच्चों को चिन्हाकंन किया गया। दिनांक १२ जुलाई २०१९ को पुष्पराजगढ़ सामुदयिक स्वास्थ केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिससे खून की कमी वाले कुपोषित बच्चो को खून चढ़ाया जा सके। चिन्हांकित बच्चों को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डाॅ.एस.के.सिंह, बी0ई0ई0 करीमन बी.के माध्यम से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रैफर किया गया। दिनांक १२.०७.२०१९ को जैसे ही पुष्पराजगढ़ में यह जानकारी हुई की आज रक्तदान शिविर है कुपोषित बच्चो को खून की कमी है खबर सुनते ही लोगो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया । तद्पश्चात रेफर हुए 14 बच्चो को अनूपपुर जिला चिकत्सालय में सफलता पूर्वक खून चढ़ाया गया ।
बढ़ चढ़ करे रक्त दान महादान हीरा सिंह
जनपद पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने सबसे पहले रक्त दान किया और कहा की हमारे पुष्पराजगढ़ में अनीमिया से कुपोषित बच्चो की संख्या काफी है और हम इस कुपोषण से लड़ने को तैयार है क्युकी जिस तरह आज रक्तदान करने वालो की पुष्पराजगढ़ में संख्या दिखाई दें रही उससे साफ प्रतीत होता है की हम इस कुपोषण को जड़ से सम्पत करने के लिए तैयार है, और हम सबको इसी तरह आगे आकर रक्त दान कर नन्हे मुन्ने बच्चो को थोड़ा सा खून देकर हम उन बच्चो की जान बचा सकते है जिसे खून की कमी है आने वाले समय में उम्मीद करता हु की आप सब बढ़ चढ़ कर रक्त दान करने के लिए आगे आये ।

रक्तदान करने वालो में ये हुए शामिल
नीलेश जायसवाल, रवींद्र जायसवाल,भूपेंद्र कुमार, विवेक मिश्रा, मनीष अग्रवाल, मोहित कुमार पनिका, सुनील गुप्ता, अनिल दुबे, देवदीप शुक्ला, मो.यूसुफ़ अंसारी, बलदाऊ सिंह, जगजीवन सिंह, लल्ला खान, किशन नेताम, राजेश कुमार, मुस्लिम समुदाय के सदर इसरार अहमद , जावेद खान, आजम खान, सद्दाम खान,अजय सोनी,अंशु केशरवानी,अमित दुबे, एवं अन्य सम्माज सेवियो ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान किया ।
३५ किमी से रक्त दान करने पहुंचे अजीत
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेनीबारी में पदस्थ डाक्टर अजीत पटेल को जैसे ही पता चला कि हमारे पुष्पराजगढ़ में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है उन्होने तत्काल पुष्पराजगढ़ आने कि ठानी और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आकर अपना रक्त दान किया और कहा कि आज इस कुपोषण को गंभीर माना जा रहा किन्तु आज से आने वाले कुछ समय में आप और हम सब मिलकर इस कुपोषण को जड़ से उखाड़ फेकेंगे क्युकी स्वास्थ विभाग हमेषा से हर गंभीर बीमारी से लड़ने को तैयार था आज स्वास्थ विभाग के साथ पुष्पराजगढ़ का रक्त दान करने वालो कि जो भीड़ मुझे दिखाई पढ़ रही उससे मै समझ चूका कि अब हमारे क्षेत्र में धीरे धीरे करके खून कि कमी वाले बच्चो कि संख्या दिन प्रतिदिन घटती ही जाएगी बहुत जल्द हम आप सब मिल कर कुपोषण का नाम ही समाप्त कर देंगे ।
इनकी रही अहम् भूमिका
रक्तदान शिविर को सफल बनाने जिला टीकरण अधिकारी अनूपपुर एसबी चौधरी,बीएमओ एसके सिंह, बीई करीमन बी, जतिन भट्ठ, अंकिता भावे, एवं अनूपपुर पुष्परागढ़ के स्वास्थ विभाग के स्टाप ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया ।
