
‘‘नशा और अपराध के प्रतिकार के लिये छात्र-छात्राओं को किया जागरूक’’ (अनिल दुबे की रिपोर्ट)

अनूपपुर।
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 01 अगस्त से 31 अगस्त तक नशामुक्ति जनजागृति कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान ’’प्रतिकार’’ के अंतर्गत 03 अगस्त 2019 को अनूपपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से जिला मुख्यालय स्थित बेथल मिशन हायर सेकेण्डरी विद्यालय में छात्र छात्राओं को उनके अधिकारों एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई । इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। छात्र छात्राओं को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रिया सिंह, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा, यातायात प्रभारी सूबेदार बृहस्पति साकेत ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अवसर होता है। इसमें हम मर्यादा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो भविष्य भी सुखमय होता है। सहपाठी छात्राओं को सम्मान और उनके साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुए आपातकालीन स्थिति में उनका सहयोग किया जाना चाहिए । प्रशिक्षु डी.एस.पी. सुश्री प्रिया सिंह ने कहा कि छात्र छात्राएं अपने आसपास घटित होने वाली समसामयिक घटनाओं से भी प्रभावित होते हैं हमें किसी भी प्रकार की नकारात्मक गतिविधियों का पुरजोर विरोध करना चाहिए। घर में भी यदि माता पिता नशे का सेवन करते हैं तो उसका विरोध किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के संबन्ध में भी छात्राओं को विस्तार से जानकारी देते हुए उनके अधिकारों को बतलाया। महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती मंजूषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अपराध के होने से पहले हमें अपराध के प्रकार की जानकारी होनी चाहिए। छात्र छात्राओं को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनके साथ किस प्रकार के अपराध घटित हो सकते हैं यदि आपकी इच्छा के विरूद्ध कोई उन्हें स्पर्श भी करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है। पीछा करने, अमर्यादित शब्द के उपयोग के साथ ही यदि इशारेबाजी भी की जाती है तो तत्काल ही पीड़ित छात्र छात्रा अपने अभिभावक, शिक्षक, सहपाठी और चाईल्ड हेल्प लाईन में भी शिकायत कर सकते हैं। यातायात प्रभारी सूबेदार बृहस्पति साकेत ने छात्र छात्राओं से आदर्श नागरिक बनने की अपील करने के साथ ही सफल होने के लिये व्यसन से मुक्ति और उनसे दूर रहने के उपाय बतलाये छात्र छात्रओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा ने कहा कि किसी भी देश का स्वर्णिम भविष्य और विकास छात्र शक्ति पर ही निर्भर रहता है। आज के विद्यार्थी कल देश का सुनहरे भविष्य होगा। जिसके लिये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आपका छात्र जीवन अपराध से मुक्त हो, नशे से दूर रहे। अपराध के लिये जहाॅं आपको जागरूक होना पड़ेगा वहीं नशे के लिये आपमें इतना आत्मबल हो कि दूसरों के द्वारा प्रेरित किये जाने पर आप इसका प्रतिकार कर सकें। नशा स्वयं से शुरू होकर पूरे समाज के लिये घातक होता जाता है। नशे की शुरूआत छोटी चीजों से होती है जो आपके आसपास सहज ही उपलब्ध रहती है। धीरे-धीरे व्यक्ति इसका आदी होता जाता है और अपराध की ओर अग्रसर होने लगता है। स्वस्थ समाज, शिक्षित समाज और निर्भय समाज के लिये आवश्यक है कि हम उन सभी चीजों का प्रतिकार करना प्रारम्भ कर दें जो हमारे लिये हानिकारक है । छात्र छात्राओं को लघु चित्रकथा ’’कोमल’’ भी दिखलाई गई जिसमें मासूम कोमल के पड़ोसी द्वारा ही अशलील हरकतें की गई थी और कोमल ने कठोरता के साथ इस विषम परिस्थिति में साहत दिखलाते हुए अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाई। लघु फिल्म कोमल के माध्यम से छात्र छात्राओं को गुड-टच, बेड-टच की जानकारी दी गई एवं इसकी सूचना अपने माता पिता एवं विश्वसनीय व्यक्तियों को देने हेतु समझाईश दी गई। छात्र छात्राओं को अवार्ड विनिंग लघु हिन्दी फिल्म 2017 ’’एडिक्शन’’ भी दिखलाई गई तथा फिल्म के माध्यम से उन्हें नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई एवं नशे के दुष्परिणामों को बतलाया गया। इस अवसर पर करीब 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
