

यथोचित निराकरण के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर,
सुशासन आमजनो के प्रशासन से निर्बाध संपर्क से प्रारम्भ होता है। आमजनो की समस्याओं को समझना, उन्हें दूर करना, शासन द्वारा प्रदत्त सेवाओं का समय से प्रदाय यही प्रशासन का कर्तव्य है लक्ष्य है। इन्हीं भावनाओं को मूर्त रूप देने का कार्य कर रही है जनसुनवाई। हर सप्ताह आयोजित होने वाले इस अभियान में कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने धैर्यपूर्वक आवेदकों की समस्याओं को सुना एवं सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम अमगवां तह0 पुष्पराजगढ़ निवासी बुधवरिया बाई पति नारायण सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद से हटाने पर जाॅच किये जाने के संबंध में, शा0कन्या.मा. वि. अनूपपुर बस्ती में अध्यापक किशन लाल साहू ने वेतन दिलाए जाने के संबंध में, लहसुई कैम्प वार्ड नं. 13 कोतमा निवासी अनीत कुमार बैगा ने रोजगार दिलाने के संबंध में, ग्राम बरबसपुर निवासी अमोल सिंह भैना पिता रामविशाल भैना ने कपिलधारा योजना के तहत कूप निर्माण का किस्त दिलाने के संबंध में, ग्राम सुंदरी पो अनूपपुर निवासी शोभई पिता मंगलू कोल ने वृद्धा पेंशन की राशि दिलाये जाने के संबंध में, ग्राम करोदापानी तहसील पुष्पराजगढ़ निवासी सम्हारू बैगा पिता परसादी बैगा ने घर में आग लगने के कारण सहायता राशि दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
