

15 अगस्त को विधायक 26 जनवरी को नगर पालिका अध्यक्ष फहरायेगे झण्डा
कोतमा।
नगर पालिका में सोमवार को साधारण सम्मिलन में परिषद की बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस पर कोतमा की हृदय स्थली गांधी चैक पर ध्वजारोहण को लेकर प्रस्तुत प्रस्ताव पर तीखी बहस हुई जिसमें नव निर्वाचित विधायक सुनील सराफ के द्वारा इस बार गांधी चैक में ध्वजारोहण को लेकर अध्यक्ष की जगह विधायक के द्वारा ध्वजारोहण कराए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर समान चर्चा के बाद बैठक का माहौल गरमा गया। प्रस्तावित मुद्दे को लेकर पार्षदों ने प्रस्तुत एजेंडे पर चर्चा करने की बात सीएमओ तथा नपाध्यक्ष के सामने रखी जिसमें भाजपा के तीन पार्षदों ने विधायक का समर्थन किया तथा निर्दलीय पार्षद के प्रस्ताव पर हामी भर दी वही कांग्रेस के एक पार्षद ने भाजपा अध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण पर सहमति दिए।

अध्यक्ष नहीं विधायक फहराएंगे तिरंगा
कोतमा नगर पालिका में परिषद की बैठक में प्रस्तावित मुद्दे पर जमकर बहस छिड़ी जिसके बाद प्रस्तावित मुद्दे को लेकर पार्षदों ने अपनी राय दी। विधायक के ध्वज फहराने के पक्ष में 8 पार्षदों ने अपनी सहमति दर्ज कराई वही अध्यक्ष को मिलाकर सात पार्षद अध्यक्ष के पक्ष में सहमत दिखे जिसके बाद बैठक में कोतमा के ह्रदय स्थली गांधी चैक में विधायक के द्वारा ध्वजारोहण कराने का निर्णय लिया गया।
अध्यक्ष उपाध्यक्ष में वर्चस्व को लेकर मची होड़
विगत साल भर से अध्यक्ष उपाध्यक्ष के आपसी टकराव व वर्चस्व को लेकर चल रही लड़ाई अब खुलकर सामने आने लगी है कोतमा नगर पालिका के चुनाव में भाजपा की विजय घोषित होने के बाद ही कोतमा की जनता ने विकास की तरफ अपनी नजरें लगाई हुई थी शुरुआती कार्यकाल जिस तरह का चल रहा था उसे देख कर विकास की कामना की गई थी लेकिन नगर पालिका परिषद के कार्यकाल के दौरान आपसी मतभेद को लेकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष के आपसी मतभेद व परिषद में चल रही आपसी गुट बाजी पार्षदों को दो धड़ों में बांट दी है। जिसका परिणाम आज देखने को मिला परिषद में आये एक एजेंडे पर उपाध्यक्ष खेमे के 8 पार्षद विधायक द्वारा ध्वजारोहण पर सहमत हो गए। वहीं दूसरे खेमे मे अध्यक्ष समेत सात पार्षद खड़े दिखाई दिये। बैठक स्थगन के बाद सभागार में प्रस्ताव की कार्यवाही को लिखने को लेकर हुई सीएमओ और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सोनी की बहस बैठक की समाप्ति के वाद कार्यवाही और पार्षदों के राय व सहमति को रजिस्टर में लिखने व हस्ताक्षर कराने को कहने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी व ब्लाक अध्यक्ष मनोज सोनी की आपसी बहस हो गयी। जहां ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अनशन में बैठने को कहा गया तब जाकर बाद में मामला शांत हुआ।
इनका कहना है
पार्षदों ने कहा कि ये हमारी भावना है तो मैंने कहा कि परिषद में प्रस्ताव रखा जो परिषद चाहेगी वो होगा मैं परिषद के खिलाफ नही जाऊंगा।
सुनील सराफ
विधायक विधानसभा क्षेत्र कोतमा
एक बार 15 अगस्त में विधायक झंडा फहराये व एक बार 26 जनवरी में अध्यक्ष फहराये ऐसे परंपरा अच्छी रहेगी।
प्रभात मिश्रा
उपाध्यक्ष नगर पालिका कोतमा
