

पुष्पराजगढ़,
आदिवासी विकास मंच पुष्पराजगढ़ के तत्वाधान में मुख्यालय राजेन्द्रग्राम के दुर्गा पंडाल में विश्व आदिवासी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुनीश उइके सहायक अभियंता चचाई एवं विशिष्ट अतिथियों में इंजी धर्मपाल सिंह उरवेति ललन सिंह परस्ते फूलचंद सिंह मरावी नयन सिंह धुर्वे जियालाल चंद्रवंशी रिटायर फौजी प्रमोद सिंह मरावी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रघुबीर सिंह मरावी द्वारा शहीद शंकरशाह रघुनाथशाह रानी दुर्गावती डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये एवं अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुये प्रवक्ता हेमंत सिंह टेकाम ने कहा की हम जीवन के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़े ये मुख्य विषय हम प्रजातंत्र प्रणाली के समय मे अपना ये कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है पर हमारे लोगों को अभी तक हमारे लोगों को न्याय नही मिल रहा है तथा जो भी कानून बनता है बहुमत के आधार पर बनता है सांसद भी हमारा विधायक भी हमारा जिला पंचायत जनपद पंचायत ग्राम पंचायत तक सभी हमारे समाज के प्रतिनिधि चुने फिर भी हमारे समाज की स्थिति दयनीय बनी हुई है ये चिंता का विषय है इसके लिये हम सब को संगठित स्वच्छ मन वचन कर्म से अपने समाज की सेवा करेंगे तो निष्चित ही बदलाव आयेगा हमारे शिक्षित वर्ग को आगे आकर समाज के लोगो को विकसित करना होगा
सीघ्र लागू हो पांचवी और छठी अनसूची

मूल निवासी संगठन के अध्यक्ष रामप्रसाद धुर्वे द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की हम सब समाज के शिक्षित संबर्ग लोगो को एक साथ बैठकर संवाद कर समाज की कुरूतियों को दूर कर समाज के गिरते स्तर को उठाया जा सकता है एवं गरीब तबके के लोगो का सहयोग भी कर सकते है शिक्षित वर्ग व अधिकारी कर्मचारी अपने साथ साथ समाज के पिछड़े भाइयों की भी चिंता करे तथा संगठित हो कर समाज के लिये कार्य करे हमे समाज को सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाना होगा आदिवासी हमेशा त्याग किया है उन्होंने मांग किया की सीघ्र ही पाँचवी तथा छठवीं अनसूचि लागू की जाय तथा अनसूचित जन जाती के स्थान पर आदिवासी को मान्यता दी जाय जिससे हम अपने संस्कृति शिक्षा साहित्य एवं कला को सहेज कर रख सकें।
