

खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है:- नरेंद्र मरावी
राजेंद्रग्राम:-
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम बहपुर में दस दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रमेश तिवारी ने की। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र मरावी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल हमेशा अनुशासन के साथ खेलना चाहिए तभी हम आदर्श खिलाड़ी के रूप में उभर कर आगे आ सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है उसी भूमिका के आधार पर वह अपने आप को साबित कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर करता है। हमारे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों मे प्रतिभा की कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने की। इसके लिए हम प्रयासरत है। मेरी आप सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं। उक्त अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग मेहनत के साथ खेलकर अपना मुकाम हासिल करें तथा अपने गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। उक्त फुटबॉल प्रतियोगिता मे क्षेत्र की 40 टीमों ने भाग लिया है । प्रतियोगिता का समापन दिनांक 22/09/2019 को किया जाएगा।

प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित:-
फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अरुण पाल सिंह, जनपद सदस्य मुकेश चंद्रवंशी, संजय लवमेश, कबीर चंद्रवंशी , लालबिहारी खाण्डे , दुर्गेश लवमेश, अधराज लवमेश एवं समस्त खिलाडी व ग्रामवासी।
